Nokia! अब अपने नए अवतार में, HMD नाम के साथ लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन!
HMD के कॉन्टैक्ट के बाद ‘Arrow’ नमक स्मार्टफोन का ऐलान किया है |यह सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है, और Nokia ब्रांड नाम से पीछा छुड़ाने की स्ट्रैटेजी के तौर पर HMD पहली बार अपने ब्रांड नाम के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है| इसकी फीचर्स के बारे में जाने के लिए चलिए हम देखें|
एक समय था ,जब हर जगह नोकिया के फोन की धुन बजती थी, लेकिन इस स्मार्टफोन के आने के बाद नोकिया का दबदबा धीरे-धीरे कम हो गया Nokia के ताबूत में आखिरी खेल की ठुकाई हो चुकी है| Nokia की पैरंट कंपनी HMD ने इस साल नए फोन को Nokia के नाम से नहीं लॉन्च करने का फैसला किया है| इसकी बजाय HMD ब्रांड नाम के साथ नए स्मार्टफोन को बाजार में उतर जाएगा भारत में पहला HMD ब्रांड का फोन भी लॉन्च किया जा रहा है जिसका नाम HMA Arrow है|
HMD ने हाल ही में #HMDNameOurSmartphone कॉन्टैक्ट आयोजित किया था |जिसमें लोगों को नए स्मार्टफोन के लिए नाम सजाने का मौका दिया गया था |भारतीय उपयोगकर्ताओं ने कई नाम की प्रस्तावना की और अंततः कंपनी ने लोगों की मांग के आधार पर अपने पहले फोन के लिए बाण नाम को चुना|
देश के लोगों ने सुझाई यह नाम
HMD ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘HMD Arrow’ स्मार्टफोन का आवेदन किया है |स्मार्टफोन विक्रेता एक विशेष रणनीति पर काम कर रहा है ,जिसमें कंपनी विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नाम के साथ फोन भेज रही है |भारतीय उपयोगकर्ताओं ने ‘Arrow’ के अलावा ‘ Indhumanoid’, ‘Manbha’, ‘Naruto’, और ‘Brahmos’ जैसे नाम की भी सुझाव दी थी|
किस फोन जैसा होगा Nokia का नया ब्रांड HMD Arrow?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार HMD फोन को Arrow के नाम से यूरोप में नहीं बल्कि HMD Plus के नाम से बचेगा| यह फोन भारत में Pulse नाम के स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च हो सकता है, जिससे Arrow नाम केवल भारतीय मार्केट के लिए रहेगा अब देखना होगा कि Arrow नाम का स्मार्टफोन कंपनी को कितना फायदा पहुंचती है|
Upcoming फोन HMD Arrow के संभावित फीचर्स!
HMD Arrow लांच होने वाला है जिसमें 6.65 इंच की 90 Hz आईपीएस डिस्प्ले हो सकती है |इसकी उम्मीद है कि यह Unisoc T606 प्रोसेसर और एक सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आएगा इसमें OIS के साथ 13 मेगापिक्सल प्रमुख कैमरा 5000 माह बैटरी और 10 वॉट चार्जिंग हो सकता है |यह एक सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है लेकिन लॉन्च डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है|