स्मार्ट ओल्ड टीवी Toshiba OLED TV अंडर 30000 , सस्ते दामों में मिलेंगे कमल के फीचर्स

Toshiba OLED TV

स्मार्ट ओल्ड टीवी/Toshiba OLED TV अंडर 30000 , सस्ते दामों में मिलेंगे कमल के फीचर्स.

Toshiba OLED TV
Image credit: samsung.com

तोशिबा ने ग्राहकों के लिए तीन विभिन्न स्क्रीन साइज वाले Toshiba OLED TV मॉडल लॉन्च किए हैं |43 इंच ,50 इंच और 55 इंच, अगर आप नए टीवी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो यहां आपको उनकी कीमतें जानने के लिए मिलेंगे|

तोशिबा ने ग्राहकों के लिए तीन नए मॉडल लॉन्च किए हैं ,जिनमें 43 इंच ,50 इंच और 55 इंच ,के स्क्रीन साइज के विकल्प शामिल हैं, इनमें पतले वेजल्स डॉल्बी विजन एट मास ओर ए पावर्ड 4K अप स्केलिंग टेक्नोलॉजी जैसी खासियत है|

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर आप 43 इंच ,50 इंच और 55 इंच के स्मार्ट टीवी मॉडल खरीद सकते हैं ,आपको इन्हें खरीदने के लिए कितने रुपए खर्च करने होंगे  यह उनकी मॉडल ब्रांड और अन्य फीचर्स पर निर्भर करेगा|

इंडिया में किस प्राइस रेंज में Toshiba OLED TVलॉन्च कर सकता है|

तोशीबा ओल्ड टीवी /Toshiba OLED TV के 43 इंच स्क्रीन साइज का मॉडल 26999 रुपए में उपलब्ध है |50 इंच साइज के मॉडल के लिए 32999 रुपए कीमत है ,और 55 इंच साइज के लिए मॉडल के लिए 37999 कीमत है|

नए मॉडल की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध है |कंपनी ने घोषणा की की 31 में तक कोई भी नया टीवी खरीदने वाले ग्राहक को disney+ हॉटस्टार प्रीमियम और जिओ सिनेमा फैमिली प्रीमियम सब्सक्राइब मुफ्त मिलेगा|

क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे तोशीबा ओलेड टीवी Toshiba OLED TV में

नए Toshiba OLED TV मॉडल में क्वांटम डॉट कलर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है ,जो वाइब्रेंट कलर्स को प्रदान करता है, इसके साथ ही एचडीआर 10 प्लस और डॉल्बी विजन जैसी विशेषताएं भी हैं  और साथ ही बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है|

नवीनतम टीवी मॉडल में वेरिएबल रिफ्रेश रेट एनहैंस्ड ऑडियो रिटर्न चैनल और ऑटो लो लेटेंसी मोड जैसी उन्नति है ,इन एस मॉडल में ग्राहकों को अलेक्सा इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट का भी फायदा मिलेगा ,कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई डुएल बंद वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मिलेंगी  इसके साथ ही टीवी 300 नीड्स की पिक ब्राइटनेस और 60 हॉर्स की रिफ्रेश रेट का समर्थन भी करेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *