शेयर बाजार में आया गिरावट कुछ मिनट में निवेशकों के , डूबे 4.36 लाख करोड रुपए !
टाटा मोटर्स टाटा स्टील मारुति एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्री के शेरों में भारी गिरावट देखी जा रही है| इस गिरावट के कारण शेयर बाजारों में 17 करोड़ से अधिक निवेशकों के 4.36 लाख करोड रुपए का घाटा हुआ है|
लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने से पहले, सोमवार को सुबह ब 10:20 में आधे घंटे के अंदर शेयर बाजार क्रैश हो गया है| सेंसेक्स में 700 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई है, जबकि निफ्टी 22000 अंकों के नीचे गिरा |टाटा मोटर्स ,टाटा स्टील ,मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरो में भी भारी गिरावट देखी गई |इस गिरावट के कारण 17 करोड़ से अधिक निवेशकों के आधे घंटे में शेयर बाजार में 4.36 लाख करोड रुपए का नुकसान हुआ|
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट!
सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है| सुबह 10:00 बजे सेंसेक्स ₹690 अंकों की गिरावट के साथ 72 000 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा था ,और अब 71950.69 अंकों के नीचे पहुंच गया है |नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी 182.20 अंकों की गिरावट हुई है ,और वह 21873 अंकों पर कारोबार कर रहा है| निफ्टी भी अपने कारोबार के दौरान 21828.40 अंकों के नीचे गिरा|
इन शेयरों में में आई गिरावट!
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा मोटर्स के शेयर में 8.4 3 की गिरावट देखने को मिली है ,जबकि बीपीसीएल के शेयर में 2.80 फ़ीसदी गिरावट देखने को मिली, ONGC के शेयर 2.18 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं |हीरो मोटोकॉर्प और कोल इंडिया का शेयर भी दो फ़ीसदी से ज्यादा गिर गए हैं ,और रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे बड़ी कंपनी का शेयर 1.30 फ़ीसदी के साथ गिर चुका है |एसबीआई के शेयर में डेड 1.5 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है|