Site icon Khabarii.com

राजकुमार राव के एक्टिंग का जादू एक बार फिर सर चढ़कर बोल रहा है, श्रीकांत पहले दिन ही हुई सुपरहिट!

राजकुमार राव के एक्टिंग का जादू एक बार फिर सर चढ़कर बोल रहा है, श्रीकांत पहले दिन ही हुई सुपरहिट!

Image credit:book myshow

राराजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत ने हाल ही में लोगों  में काफी चर्चा में है ,और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया है |इस फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े भी आ गए हैं |चलिए देखते हैं कि इस फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन बजट के हिसाब से कैसा रहा|

श्रीकांत फिल्म के डे वन का कलेक्शन!!

राजकुमार राव की नई फिल्म श्रीकांत रिलीज हो गई है ,जो बिजनेसमैन श्रीकांत भोले के जीवन पर आधारित है |फिल्म को दर्शकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया है ,और इसे काफी पसंद किया जा रहा है |राजकुमार राव ने इस फिल्म में एक चुनौती पूर्ण रोल निभाया है, जिसे लोगों ने सराहा है फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं|

राजकुमार राव की फिल्म न्यू ओपनिंग डे पर 2.25 करोड रुपए का कलेक्शन किया है |जो की फिल्म के 40 करोड रुपए के बजट के मुकाबले अच्छा है| इसके अलावा नान थियोरेटिकल्स राइट से भी कुछ पैसे हासिल किए गए हैं |अगर फिल्म वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन करती है ,तो यह फिल्म बढ़िया वर्ड ऑफ माउथ के साथ अच्छे रिस्पॉन्स को प्राप्त कर सकती है |राजकुमार राव की पिछली फिल्म ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे इस फिल्म के सफल होने की उम्मीद है|

इन फिल्मों के साथ हुआ है सामना

हॉलीवुड फिल्म किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के साथ हिंदी ऑडियंस में उत्साह की कमी नजर आ रही है| इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हुई है ,जो श्रीकांत के लिए खतरे की घंटी हो इसे यह तो साफ है ,कि श्रीकांत आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकती है ,और बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा रिकॉर्ड बना सकती है| और सुपरहिट भी हो सकती है राजकुमार राव आलिया फर्नीचर वाला और ज्योतिका इस फिल्म में लीड एक्टर और एक्ट्रेस के रूप में शामिल है |इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का इंतजार है|

Exit mobile version