मनीषा कोइराला का खुलासा ,बोली हीरा मंडी में इंटिमेट सीन नहीं था, ये भंसाली का आईडिया था?

मनीषा कोइराला का खुलासा ,बोली हीरा मंडी में इंटिमेट सीन नहीं था, ये भंसाली का आईडिया था?

मनीषा कोइराला का खुलासा ,बोली हीरा मंडी में इंटिमेट सीन नहीं था, ये भंसाली का आईडिया था?

मनीषा कोइराला का खुलासा ,बोली हीरा मंडी में इंटिमेट सीन नहीं था, ये भंसाली का आईडिया था?

इन दोनों मनीषा कोइराला का हीरामंडी वाला इंटीमेट सीन खूब वायरल हो रहा है| शेखर सुमन जो हीरा मंडी में नवाब जुल्फिकुर का किरदार निभा रहे हैं |उनके साथ मनीषा कोइराला का इंटीमेट सीन नहीं था , मनीषा ने बताया यह स्क्रिप्ट में सीन पहले नहीं था|

90s में बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकारों में से एक रही मनीषा कोइराला, हीरा मंडी में फिर से लोगों के दिल जीत रही हैं |संजय लीला भंसाली के  मेटफ्लिक शो में मल्लिका जान का किरदार निभा रही मनीषा का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है |

मनीषा ने एक उम्र दराज लेकिन पूरे कोठी पर काबू रखने वाली तवायफ का किरदार ,जिस अंदाज में निभाया है ,उसे लोगों का दिल गदगद हो गया है |उसने शो को कमल बना दिया है ,और देखने में एक अलग ही आनंद आता है| हीरामंडी देखने के बाद लोग उनके एक खास और बहुत चर्चित सेन की बात कर रहे हैं|

शो में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे शेखर सुमन के साथ इंटीमेट सीन है, चलती बाजी में दिखाया गया यह सीन एक नॉर्मल सीन नहीं है, बल्कि बहुत से दर्शक इस अजीब भी कह रहे हैं |अब मनीषा ने बताया है कि पहले यह स्क्रिप्ट में नहीं हुआ था|

संजय लीला भंसाली कुछ नया हमेशा करते हैं

खामोशी द म्यूजिकल संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म थी |जिसमें मनीषा कोइराला ने काम किया हुआ है |मनीषा के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ,वह भंसाली के साथ काम करने की उम्मीद ही छोड़ दी थी|

मनीषा कोइराला अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं ,कि संजय लीला भंसाली के ऑफिस से उन्हें कॉल आया था ,जब वह नेपाल में गार्डनिंग कर रही थी|

उनके मुताबिक संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक स्क्रिप्ट भेजा, और बोला कि तुम्हारे लिए एक अच्छा रोल है पढ़ लो ,यह सुन मैं बहुत खुश हो गई थी उनके साथ काम करने का सपना देखना ही बंद कर दिया था और यह एक सुनहरा मौका था|

मनीषा उसे इंटरव्यू में बताती हैं ,कि भंसाली जो भी करते हैं, चाहे वह छोटी से छोटी चीज ही हो, उसमें कुछ नया एलिमेंट लाने की जरूर कोशिश करते हैं |जो हमने सोचा भी नहीं था, वह भी वह करके दिखाते थे ,तो उसे सीन में भी जब हम रिहर्सल कर रहे थे ,तो वह नई चीज जोड़ दे देते थे|

 

इस इंटीमेट सीन पर शेखर सुमन ने भी बात की थी

शेखर सुमन ने भी एक इंटरव्यू में मनीषा से पहले इस इंटीमेट सीन के बारे में बताया था| इस सीन के क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सीखने लिखा था, सामने से देखने पर यह बेहद और अजीब लग लग सकता है ,आपको क्योंकि इसमें ऐसी नजर आ सकती है ,मगर इसके नीचे एक ऐसा नवाब का मार मार छिपा है ,जो नवाबी के आखिरी धागे से लटका हुआ है, और फिर भी ब्रिटिश राज की गुलामी कर रहा होता है| मल्लिका उसे इस्तेमाल कर रही थी, यह उसे पता था और मेनू प्लेट भी कर रही है यह भी पता था|

शेखर सुमन ने बताया यह सीन आपको साधारण लग सकता है| मगर एक्युरेटली और समझ से करते हुए और उसकी उलझने ध्यान में रखते हुए उसे करना जरूरी था|

भंसाली द्वारा बनाएगए नेटफ्लिक्स के सीरीज में कई मुख्यकिरदार मैं सोनाक्षी सिन्हा अदिति, राव हैदरी और कई मुख्य किरदार|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *