Site icon Khabarii.com

गोल्ड की कीमतें छुएंगे आसमान क्या अक्षय तृतीया तक होगा एक लाख के पार?

गोल्ड की कीमतें छुएंगे आसमान क्या अक्षय तृतीया तक होगा एक लाख के पार?

गोल्ड को लॉन्ग टर्म निवेश के रूप में माना जाता है, क्योंकि यह निवेशकों को सुरक्षा और अच्छा रिटर्न दोनों प्रदान करता है| पिछले कुछ वर्षों में गोल्ड की कीमत में वृद्धि देखी गई है, लेकिन निवेश करने से पहले अच्छी तरह से विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है|

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजारों में गोल्ड के दाम 71 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा तक कारोबार कर रहे हैं| अप्रैल के महीने में तो गोल्ड की कीमतें लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई थी |कई शहरों में कीमतें 75 हजार रुपए के करीब और उसे लेवल को भी क्रॉस कर गई थी खैर इस तेजी के पीछे इंटरनेशनल फैक्टर हम है| जिसमें मिडल ईस्ट की टेंशन पेड़ की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत और चीन की ओर से जबरदस्त खरीददारी शामिल है|

भारत में सोने की कीमत धनतेरस या अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों और शादी जैसे विशेष अवसरों के डिमांड के कारण तय होती है |इसमें से सबसे बड़ा सवाल है, कि क्या आपका सोने की खरीदारी का फैसला ज्योतिषीय पर पौराणिक कथाओं पर आधारित होना चाहिए हर साल अच्छे तृतीया पर भारत में सोने की मांग बढ़ जाती है, जिसे सोने के आभूषण खरीदने के लिए शुभ माना जाता है|

जब भारत में कीमती वस्तुओं की खरीदारी की बात आती है, तो हमारी आदतें और पसंद धर्म परंपराओं और कृतियों के प्रभाव में होता है, इसलिए जब हम कोई नया कीमत ही सामान जैसे कि कर प्लाट मकान या गाना खरीदने की सोचते हैं, तो हम शुभ समय और दिन का चयन करने का प्रयास करते हैं|

अक्षय तृतीया एक महत्वपूर्ण त्यौहार है ,जिसमें कोस्टली एसिड खरीदने का अच्छा अवसर माना जाता है, और विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार सोने की बढ़ती कीमत कंज्यूमर्स को अच्छे तृतीया पर सोने की आभूषण खरीदने से नहीं रुकेगी|

अगले साल के अच्छे तृतीया पर गोल्ड की कीमतें ₹100000 तक पहुंच सकती हैं |जिसका मतलब है ,कि इस साल 71 या 72000 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खरीदा गया गोल्ड आने वाले साल की अनुमानित कीमतों में 28 से 29 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा कर सकता है|

सोने की डिमांड में मामूली असर

एडेल मनी के सीईओ उमेश मोहन ने बताया कि तिवारी सीजन के दौरान घरेलू बाजार में सोने की उच्च कीमतें मामूली या मात्रा में मांग के प्रभाव के चलाते हो सकती है| यहां तक की वॉल्यूम में गिरावट हो सकती है ,लेकिन कारोबार में कोई विशेष गिरावट नहीं दिखेगी भारत में सोने के आभूषण मुख्य रूप से एक विशेष के रूप में देखे जाते हैं ,और लोग हर साल इसमें निवेश करने का प्रयास करते हैं |भले ही यह निवेश कितना ही छोटा हो एक मुख्य कारण भी यह है ,कि भारतीयों लोग सोने में निवेश को बाकी विकल्पों से अधिक महत्व देते हैं |अक्षय तृतीया तक ऐसा कारण है जो मांग और कीमतों को अस्थाई रूप से बढ़ा सकत है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है ,कि आगामी महीने में सोने की कीमत में इजाफा करने में कई अन्य कारण भी हो सकते हैं|

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर करेंगे मदद

जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी हेड हरीश सी ने मीडिया को बताया कि ,लंबे समय में विदेशी कीमतों में मजबूती फिजिकल डिमांड के इजाफा और कमजोर भारतीय रुपए से सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है| उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर अमेरिकी डॉलर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ते जिओ पॉलिटिक्स टेंशन ग्लोबल इकोनॉमी में कमजोरी के संकेत ,और केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार खरीददारी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट कर सकते हैं| घरेलू सोने की कीमत पिछले 5 साल में दो गुनी हो गई है ,अगर बात बीते दो दशकों से ज्यादा समय की की जाए तो गोल्ड के दाम में 10 गुना से ज्यादा का इजाफक देखने को मिल चुका है|

हाल ही में बीते अच्छे तृतीया से सोने में निवेश पर रिटर्न

पिछले साल के अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को दिल्ली में सोने की कीमत 24 काह 61300 प्रति 10 ग्राम थी| इस साल की अक्षय तृतीया से कुछ दिन पहले दिल्ली में सोने की कीमत 71700 प्रति 10 ग्राम है |इसका मतलब है कि 1 साल में यानी पिछले साल के अक्षय तृतीया के बाद सोने की कीमत में 17 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है |बाद बीते 6 महीने की करें तो सोने की कीमत में 16 फ़ीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है| वहीं मौजूदा साल में दिल्ली में सोने की कीमत में 12 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है|

क्या अगले साल के अक्षय तृतीया तक एक लाख होगी सोने की कीमत?

साल 2025 में अक्षय तृतीया के दौरान गोल्ड के दाम ₹100000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं, यह सबसे बड़ा सवाल है ,मौजूदा साल में गोल्ड ने  निवेशकों को 12 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है ,लेकिन आने वाले महीना में कई फैक्टर गोल्ड को सपोर्ट कर रहे हैं ,जैसे कि पेड़ की ब्याज दरों में कटौती और चीन में गोल्ड की ज्यादा खरीदारी इसके अलावा अमेरिका में चुनाव और अंतरराष्ट्रीय इकोनॉमी की स्थिरता भी गोल्ड के दामों को प्रभावित कर सकती है| अगले साल की अक्षय तृतीया तक ₹100000 तक के दाम हासिल करने के लिए निवेशकों को 40 फ़ीसदी का रिटर्न प्राप्त करना होगा•

वर्तमान समय में सोने के दाम

देश की वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का दाम बुधवार रात 9:55 पर 71211 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है| व्यापारिक सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत दिन के उच्चतम स्तर पर भी पहुंची थी जो 71 हजार 315 रुपए थी ,दूसरी ओर दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत में कमी देखने को मिली ,एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोना 10 ग्राम प्रति 72300 पर बंद हुआ जिसमें 150 रुपए की कमी हुई|

Exit mobile version