क्या लापता लेडीज की कहानी एक कॉपी स्क्रिप्ट है ? रिलीज के 3 महीने बाद उठे सवाल!
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज को लोगों का भर के प्यार मिला |इस छोटे से बजट वाली फिल्म ने अच्छी कमाई की है, और ओटीटी पर रिलीज होने के बाद किरण राव लोगों की पसंद बन गई है |हालांकि रिलीज के कुछ 3 महीने बाद लापता लेडिस पर चोरी का आरोप लगा है|
3 महीने पहले सिनेमाघर में किरण राव की फिल्म लापता लेडिस रिलीज हुई थी| यह कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने धारावाहिक कारोबार नहीं किया| हालांकि जब लापता लेडीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया |हर कोई इस फिल्म की सराहना कर रहा है, और यह फिल्म व्यूज के मामले में रणबीर कपूर की एनिमल से भी आगे निकल गई है |इसी बीच किरण राव की फिल्म के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है|
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रही है |जिसमें दावा किया जा रहा है कि ,लापता लेडिस की कहानी को चोरी किया गया है |इस वायरस पोस्ट की लेखक निवेदिता शुक्ला है| एक की पोस्ट में निवेदिता लिखती है कि:-
हाल ही में मैं लापता लेडिस देखी और उसे सारा भी था, लेकिन अब नेटफ्लिक्स पर इसे एनिमल मूवी से बेहतर व्यूज मिल रहे हैं |मुझे यह नहीं पता था कि ,यह फिल्म ‘अनंत महादेवन ‘की घुंघट के पट खोल से चुराई गई है| यह फिल्म 1999 में दूरदर्शन गोल्ड पर दिखाई गई थी, और उसे समय इस डायरेक्टर्स कट सीरीज के अंदर टेलीकास्ट किया गया था|
बहुत हैरान कर देने वाली बात है कि ,जब लापता लेडिस रिलीज हुई तो उससे पहल यूट्यूब पर मौजूद टेली फिल्म को हटा दिया गया| यहां सारी नैतिकता काम की नीति और आत्म धार्मिकता की बातें बहुत आयात में दिखाई जाती हैं ,लेकिन इसके अमल के लिए सब बेकार हो जाता है |इस पोस्ट में दो पोस्टर्स भी साझा किए गए हैं, पहला पोस्टर “घुंघट के पट खोल” के डायरेक्टर कट का है और दूसरा “लापता लेडिज” का है|