क्या आपको पता है की सबसे पहला ट्रेलर किस फिल्म का बना था? जिसके लीड एक्टर में अमिताभ बच्चन थे|
फिल्मों के प्रमोशन का महत्व बढ़ गया है ,जिससे उनकी रिलीज से पहले उन्हें बड़ा ज्ञान मिलता है |यह एक नया अद्भुत परिवर्तन है ,जो पहले नहीं था |क्या आप जानते हैं ,कब ऐसा पहली बार हुआ ,आई बात करें उसे फिल्म के बारे में जिसका ट्रेलर सबसे पहले रिलीज हुआ था|
पहले बॉलीवुड मूवी ट्रेलर
आजकल फिल्मों का प्रमोशन करना रिलीज से पहले एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है |बहुत सारी फिल्में देखी जा सकती हैं जिनके खिलाफ होने के बाद लोग कहते हैं, कि उनका अच्छा प्रमोशन नहीं हुआ इसलिए फिल्म मेकर्स ध्यान देते हैं ,की प्रमोशन को विशेष व महत्व दिया जाए |इस कड़ी में टीजर ,ट्रेलर और कई सारे सोंग्स को भी रिलीज किया जाता है ,ताकि उसे मूवी का पब्लिक के बीच में अच्छा प्रमोशन हो सके |क्या आपको पता है की पहली फिल्म कौन सी थी जिसका ट्रेलर सबसे पहले रिलीज हुआ था|
पहला ट्रेलर आज से 43 साल पहले रिलीज हुआ था|
1981 के महान फिल्मकार मनमोहन देसाई ने”नसीब ”नामक एक फिल्म प्रस्तुत की थी |जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी |इस फिल्म ने दर्शकों का भाव प्रवाह पाया और यह एक मल्टी स्टार धारावाहिक था |जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, प्राण ,कादर खान ,रीना राय ,ऋषि कपूर ,प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर भी शामिल थे |इस फिल्म के गीत भी काफी प्रसिद्ध थे ,और इसके ट्रेलर का प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था |नसीब सुपरहिट रही और बाद में इसका साउथ रीमेक भी बनाया गया ,फिल्म के लेखक कादर खान थे|
ओम शांति ओम ,शाहरुख खान की फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म में भी हुआ ऐसा
मनमोहन देसाई के द्वारा किया गया कमल जो की ” नसीब” में उन्होंने किया था को 26 साल बाद शाहरुख खान की फिल्म ने दोहराया था |2007 में बनी फिल्म ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग में मनमोहन देसाई की फिल्म की तरह सितारों का जमघट लग गया था|शायद आज तक इतने सितारे किसी फिल्म में देखे गए थे ,जितने की ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग में थे जिसमें थे ,अर्जुन रामपाल ,बॉबी देओल ,संजय दत्त ,प्रीति जिंटा ,सैफ अली खान ,धर्मेंद्र ,सुष्मिता सेन ,गोविंदा, काजोल ,सुनील शेट्टी ,प्रियंका चोपड़ा ,रितेश देशमुख ,रेखा और उर्मिला मातोंडकर जैसी एक्ट्रेस को फीचर किया गया|
मनमोहन देसाई के फिल्म का गाना जान जानी जनार्दन
शायद आप में से किसी को पता हो की, 26 साल पहले ऐसा कमाल मनमोहन देसाई द्वारा किया गया था |एक फिल्म का गाना था “जान जानी जनार्दन”, तारा राम पम पम इस गाने में एक साथ इतने सारे सितारे नजर आए थे ,कि आपकी गिनती भूल जाए अमिताभ बच्चन को फीचर करने वाले गाने में शक्ति कपूर ,धर्मेंद्र ,राज कपूर ,रणधीर कपूर ,प्रेम चोपड़ा ,शम्मी कपूर ,राजेश खन्ना, दीपा पाराशर ,शर्मिला टैगोर ,सिमी ग्रेवाल जैसे एक्टर शामिल थे |इस गाने को मोहम्मद रफी द्वारा गया गया था |यह मनमोहन देसाई के करियर के आखिरी गानों में से एक माना जाता है|