अपकमिंग अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के फिल्म पर आया बड़ा अपडेट !
तैयार है ,साउथ इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्में आने को लगातार, इन फिल्मों को लेकर बड़े-बड़े अपडेट्स आने भी शुरू हो गए| एक तरफ जहां स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की ” पुष्पा 2 “को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ “देवरा “मूवी जो जूनियर एनटीआर कर रहे हैं ,पर भी बड़े अपडेट आ रहे है|
साउथ इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्म में तैयार हो रही हैं| जिनका बजट हाई-फाई है ,और इन्हें चर्चा में भी लाया जा रहा है |प्रभास से लेकर विजय थाला की फिल्में इसमें शामिल है| प्रभास की कल की 2898 एड पर हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया है| फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक शेयर किया गया है, और यह काफी प्रशंसा मिल रही है ,उन्हें अश्वत्थामा के किरदार में देखा जाएगा| इसके अलावा दो और बड़े स्तर की फिल्म भी आ रही है ,इनमें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और जूनियर एनटीआर की देवर फिल्म शामिल है |अब इन दोनों फिल्मों के बारे में नवीनतम अपडेट सामने आए हैं|
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर क्या है अपडेट?
पुष्पा 2 का पहला गाना पहले ही रिलीज हो चुका है ,और फ्रेंड्स ने इसे बड़े प्यार से स्वागत किया है |यह गाना इंटरनेशनल लेवल डे के मौके पर लॉन्च किया गया था अब जल्द ही पुष्पा 2 का दूसरा गाना भी आने वाला है ,जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना नजर आएंगे रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक रोमांटिक सॉन्ग होगा | इस गाने को बहुत ही खास मौके पर रिलीज किया जाएगा फिल्म की रिलीज डेट भी पहले ही घोषणा की गई है और ,यह 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी|
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पर क्या है बड़ा अपडेट?
20 में को जूनियर एनटीआर का जन्मदिन है ,और उसे अवसर पर ही उनकी फिल्म देवरा का नया गाना रिलीज किया जा सकता है |इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंद्रन दे रहे हैं, और इसमें जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर भी होगी|” देवरा “की रिलीज तारीख 10 अक्टूबर 2024 है|